“मार्च 22: ऊना-टकारला से बडूही बाया न्यू आबादी टकारला सड़क मार्ग 3 अप्रैल तक बंद रहेगा“
ऊना: उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने जानकारी दी कि ऊना जिले के टकारला से बडूही बाया न्यू आबादी टकारला सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 3 अप्रैल तक बंद रहेगी। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन और अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए लिया गया है। इस अवधि में यातायात के सुचारू संचालन के लिए वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग 503, नंदपुर से नक्की और बडूही से शिवपुर सड़क मार्ग पर मोड़ा गया है।
इसके अलावा, उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद होने की जानकारी जनता तक पहुंचाने और मार्ग परिवर्तन के बारे में अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
