“19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस पर जिला अस्पताल में जागरुकता शिविर और निःशुल्क”
हर वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के “ए” ब्लॉक में प्रातः 11 बजे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने जानकारी दी कि इस मौके पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन भी होगा, जिसमें सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीजों की जांच की जाएगी और उन्हें निःशुल्क उपचार एवं दवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों और सीएचओ द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हेमंत गर्ग ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया एक आनुवांशिक रोग है, जिसमें रोगी की लाल रक्त कोशिकाएं सामान्य गोल आकार की बजाय हँसिए (सिकल) के आकार की हो जाती हैं। इससे शरीर के प्रमुख अंगों जैसे फेफड़े, हृदय, लीवर और गुर्दे प्रभावित हो सकते हैं।
इस रोग के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:
- जोड़ों में सूजन या दर्द
- पित्ताशय की पथरी
- बार-बार बुखार या सर्दी-जुकाम
- तिल्ली का बढ़ना
- लीवर में सूजन
- बच्चों का सामान्य विकास न होना
- रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी
जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में भी इस दिन विशेष सिकल सेल जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें सिकल सेल की जांच और आवश्यक परामर्श उपलब्ध रहेगा।
