“मध्यप्रदेश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षण संस्थानों में सामूहिक योग कार्यक्रम”
21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक योग प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिये योग” निर्धारित की गई है। कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के कॉमन योग प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
निर्धारित समय-सारणी:
- प्रात: 6:00 बजे तक – विद्यार्थियों एवं अन्य सहभागियों की उपस्थिति
- 6:00 से 6:30 बजे तक – स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आगमन और संबोधन
- 6:30 से 6:40 बजे तक – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उद्बोधन (सीधा प्रसारण)
- 6:40 से 7:00 बजे तक – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाखापट्टनम से सीधा प्रसारण
- 7:00 से 7:45 बजे तक – सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एनआईसी द्वारा प्रदत्त लिंक के माध्यम से होगा।
दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि विद्यालयों में योग विशेषज्ञों को आमंत्रित कर योग के लाभों और मूल सिद्धांतों पर व्याख्यान कराए जाएं। आयोजन को सफल बनाने हेतु राज्य नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री एच.एन. नेमा को नियुक्त किया गया है।
योग दिवस से जुड़ी ब्रांडिंग सामग्री, सहायक संसाधन और 10 प्रमुख कार्यक्रमों से संबंधित लिंक भी संस्थानों को उपलब्ध कराए गए हैं।
