“आंध्र प्रदेश-टीबीआई साझेदारी: शिक्षा, एआई और सुशासन के क्षेत्र में नया अध्याय“
आंध्र प्रदेश के शिक्षा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश ने नई दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और टोनी ब्लेयर इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल चेंज (टीबीआई) के संस्थापक टोनी ब्लेयर से मुलाकात की। यह बैठक दिसंबर 2024 में हुए आपसी समझौते की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित की गई।
बैठक में शिक्षा और शासन के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीकों के कार्यान्वयन पर गहन चर्चा हुई। टीबीआई ने शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही, राज्य के युवाओं के कौशल विकास और वैश्विक रोजगार अवसरों को सशक्त बनाने पर भी दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी।
इस अवसर पर एक नया एमओयू हस्ताक्षरित हुआ, जिसके तहत ग्लोबल इंस्टीट्यूट फॉर गुड गवर्नेंस (GIGG) की स्थापना की जाएगी। नारा लोकेश ने टोनी ब्लेयर को इसके सलाहकार बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
इसके अलावा, टीबीआई अगस्त में विशाखापत्तनम में आयोजित राज्य शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेगा, जहां शिक्षा में नवाचार और तकनीकी प्रगति पर विचार-विमर्श होगा। यह भागीदारी आंध्र प्रदेश को शिक्षा, शासन और युवा सशक्तिकरण में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
