पिछले एक दशक में सरकार से खिलाड़ियों को मिलने वाला सहयोग हर स्तर पर बढ़ा है: पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी

“खिलाड़ियों को हर स्तर पर मिला बेहतर सहयोग: अचंता शरथ कमल”

पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल ने आज पटना में कहा कि बीते एक दशक में खिलाड़ियों को सरकार से हर स्तर पर बेहतर सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण, सुविधाओं, और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भागीदारी के अवसरों में काफी सुधार हुआ है।

इसका असर ओलंपिक, एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत के प्रदर्शन पर भी साफ दिख रहा है। शरथ कमल ने युवाओं से खेलों में रुचि लेने और अनुशासन के साथ अभ्यास करने की अपील की।

Spread the love

More From Author

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देहरादून में आयोजित योग कार्यक्रम में लिया हिस्सा

रूस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने गांधी जी को किया नमन

Recent Posts