“‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से 285 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी, भावुक हुए लौटे नागरिक“
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंधु’ के अंतर्गत ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने का कार्य लगातार जारी है। सोमवार को इस मिशन के तहत 285 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था नई दिल्ली एयरपोर्ट पर सकुशल पहुंचा। अब तक इस ऑपरेशन में कुल 1,713 लोगों को निकाला जा चुका है।
ईरान से लौटे कई लोगों ने अपनी भावनाएं साझा कीं और भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। लखनऊ निवासी एक व्यक्ति ने कहा, “जब इज़राइल ने ईरान पर हमला किया, तो हम घबराए हुए थे। भारतीय दूतावास लगातार हमारे संपर्क में रहा, भोजन और दवाइयाँ उपलब्ध कराईं और सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की। हम बहुत आभारी हैं।”
एक युवा छात्र ने बताया, “वहां हालात काफी तनावपूर्ण थे, लेकिन दूतावास की सहायता से हम सुरक्षित हैं। पूरी व्यवस्था बेहतरीन थी।”
एक अन्य नागरिक ने कहा, “ईरान में बमबारी के बीच हमें निकालना आसान नहीं था, लेकिन सरकार ने बहुत व्यवस्थित ढंग से काम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हम सबका ख्याल रखा।”
सरकार की इस कार्रवाई को लेकर देशभर से सराहना मिल रही है। विदेश मंत्रालय द्वारा समन्वित यह मिशन भारत की विदेश नीति में मानवीय प्राथमिकताओं और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस निकासी मिशन में दिल्ली, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के नागरिक शामिल रहे। ‘ऑपरेशन सिंधु’ को एक प्रभावशाली और सफल अंतरराष्ट्रीय राहत मिशन माना जा रहा है।
