“क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं आईओसी की नई अध्यक्ष, लिया ओलंपिक नेतृत्व का दायित्व“
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने स्विट्जरलैंड के लुसाने स्थित अपने मुख्यालय में एक विशेष समारोह के दौरान जिम्बाब्वे की पूर्व ओलंपिक तैराक क्रिस्टी कोवेंट्री को नई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष थॉमस बाख से IOC के नेतृत्व की象徴 “सुनहरी कुंजी” ग्रहण की और समिति की दसवीं अध्यक्ष बनीं।
यह पदभार ग्रहण करने के बाद क्रिस्टी कोवेंट्री का पहला आधिकारिक मीडिया साक्षात्कार था, जिसे उन्होंने चाइना मीडिया ग्रुप (CMG) को दिया। उन्होंने कहा कि बतौर अध्यक्ष उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी ओलंपिक मूल्यों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाना है। वे आने वाले महीनों में सभी हितधारकों से संवाद, भविष्य की रणनीतियों पर विचार और ओलंपिक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में कार्य करेंगी।
क्रिस्टी ने यह भी कहा कि CMG और IOC के बीच सहयोग गहरा और सशक्त रहा है। जब उन्हें यह जानकारी मिली कि चीन में 10 करोड़ से अधिक लोगों ने अध्यक्षीय पदभार समारोह का सीधा प्रसारण देखा, तो उन्होंने इसे चीन की ओलंपिक खेलों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
उन्होंने संकेत दिया कि अध्यक्ष के रूप में उनका पहला कदम IOC सदस्यों से विस्तृत चर्चा करना होगा, ताकि एक सामूहिक दृष्टिकोण अपनाते हुए संगठन को नई दिशा दी जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि वे जल्द ही चीन की यात्रा पर जाने को लेकर उत्साहित हैं।
क्रिस्टी कोवेंट्री की यह नई भूमिका ओलंपिक आंदोलन के लिए एक नई ऊर्जा और दृष्टिकोण लेकर आने की उम्मीद जगाती है।
