बाबा बर्फानी के भक्तों को शिवराज सिंह ने दीं शुभकामनाएं, बोले ‘अमरनाथ यात्रा सनातन संस्कृति का प्रतीक’

“श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी शुभकामनाएं”

पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति और भगवान शिव के भक्तों के लिए अत्यंत महत्व की यात्रा बताया।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा,

“पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं! यह दिव्य यात्रा आप सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुखद, मंगलमय और कल्याणकारी हो। बाबा बर्फानी आप सबकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें।”

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी जताई शुभकामनाएं

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी यात्रा के शुभारंभ पर भक्तों को बधाई दी और कहा,

“श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा से समाज और राष्ट्र को नया मार्गदर्शन मिलता है। सभी श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा आध्यात्मिक रूप से सुखद हो, यही श्राइन बोर्ड की प्राथमिकता है।”

शिवराज सिंह का जम्मू-कश्मीर दौरा

शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस यात्रा से पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर को “भारत का मुकुटमणि” बताते हुए कहा कि

“प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है- विकसित भारत और इसके लिए विकसित जम्मू-कश्मीर अनिवार्य है।”

उन्होंने यह भी कहा कि वे कृषि, ग्रामीण विकास और किसानों की समृद्धि के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।

“गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछे, हर बहन लखपति बने, यही हमारा संकल्प है।”

शिवराज सिंह की इस यात्रा का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के सामाजिक और आर्थिक विकास के रोडमैप को आगे बढ़ाना है।

हर-हर महादेव!
बाबा बर्फानी सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें।

Spread the love

More From Author

25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तृतीय संस्करण

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री अजय टम्टा ने सड़क सुरक्षा और नवाचार कार्यक्रम को किया संबोधित

Recent Posts