उत्तराखंड: पंचायती चुनाव को लेकर रामनगर में प्रशासन सतर्क, आपदा संवेदनशील बूथों पर विशेष तैयारी

पंचायती चुनाव को लेकर रामनगर में प्रशासनिक तैयारियां तेज, संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान

पंचायती चुनाव के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उत्तराखंड में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में आज अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने राजस्व कार्मिकों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में ग्राम सभाओं में मतदान केंद्रों की व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों की तैनाती और सुव्यवस्थित संचालन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अपर जिलाधिकारी ने विशेष रूप से उन बूथों की समीक्षा की जो आपदा की दृष्टि से संवेदनशील माने गए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इन क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित आवाजाही और मतदान की सुचारू व्यवस्था के लिए जेसीबी मशीनों की तैनाती सहित अन्य आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर मतदाता तक चुनाव प्रक्रिया सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पहुंचे।

Spread the love

More From Author

सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट

सेब का बेहतर विकल्प बन रहे गुठलीदार फल, राजगढ़ के प्रकाश चौहान कमा रहे अच्छा मुनाफा

Recent Posts