प्रदेश सरकार ने 2023 और 2024 के प्रभावतों को अभी तक नहीं दी जमीन: बिंदल

“मंडी में बिंदल का सरकार पर हमला: “100% नुकसान झेल चुके लोगों को अब तक नहीं मिली जमीन”

भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंडी में प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन 500 से अधिक परिवारों ने प्राकृतिक आपदाओं में अपने घर और सब एवं खैर के बगीचों को पूरी तरह खो दिया है, उन्हें अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस राहत नहीं मिली है।

बिंदल ने आरोप लगाया कि 2023 और 2024 में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जिन लोगों को 100% हानि हुई, उन्हें आज तक पुनर्वास के लिए जमीन नहीं दी गई है। उन्होंने इसे प्रदेश सरकार की नाकामी बताया और कहा कि यह विषय गंभीर सोच और त्वरित कार्रवाई की मांग करता है।

बिंदल ने सरकार से अपील की कि वह पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द जमीन मुहैया करवाकर उन्हें पुनः बसाने की प्रक्रिया शुरू करे। उन्होंने कहा कि राहत घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि जमीनी हकीकत में भी बदलाव दिखना चाहिए।

Spread the love

More From Author

गुजरात में 5 दिन तक आंधी-तूफान, अहमदाबाद में हल्की बारिश

कृषि मंत्री ने किसानों दवाई व फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के दिए निर्देश

Recent Posts