“म्यूचुअल फंड SIP निवेश जून में 27,269 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा”
जून 2025 में म्यूचुअल फंड के सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से निवेश 27,269 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया है। यह मई के 26,688 करोड़ रुपए की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह पहली बार है जब SIP निवेश ने 27,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है।
AMFI के अनुसार, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) जून में बढ़कर 74.41 लाख करोड़ रुपए हो गई है। मई में यह 72.20 लाख करोड़ और अप्रैल में 69.99 लाख करोड़ रुपए थी।
कुल म्यूचुअल फंड निवेश भी मई के 29,572 करोड़ रुपए से जून में 67% बढ़कर 49,301 करोड़ रुपए हो गया। इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 24 प्रतिशत बढ़कर 23,587 करोड़ रुपए रहा। यह वृद्धि खासतौर पर लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड्स में बेहतर निवेश के कारण हुई है।
- लार्ज कैप फंड: जून में 1,694 करोड़ रुपए (मई: 1,250.5 करोड़)
- स्मॉल कैप फंड: जून में 4,024.5 करोड़ रुपए (मई: 3,214 करोड़)
- मिड कैप फंड: जून में 3,754 करोड़ रुपए (मई: 2,808.7 करोड़)
गोल्ड ETF में भी निवेश में जबरदस्त उछाल आया है – मई के 292 करोड़ रुपए से बढ़कर जून में 2,080.9 करोड़ रुपए हो गया, यानी 613% की वृद्धि। हाइब्रिड फंड में निवेश भी बढ़कर 23,223 करोड़ रुपए पहुँच गया।
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में 3,209 करोड़ और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में 1,885 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार की मजबूत रफ्तार और निफ्टी-सेंसेक्स में जून के दौरान मिले अच्छे रिटर्न ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।
