खरगोन- सांदीपनी स्कूल बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

“सोशल मीडिया पर सतर्क रहें, ब्लैकमेलिंग का न करें समझौता: विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक अधिकारियों की अपील”

सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश प्रीति जैन ने युवाओं से सोशल मीडिया पर सोच-समझकर व्यवहार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे प्लेटफार्म पर अनजानों से मित्रता करने और फोटो वायरल करने जैसी गतिविधियों से बचना चाहिए।

ब्लैकमेलिंग से न डरें, करें शिकायत

प्रे. जैन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मोबाइल का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल करता है, तो उसकी किसी भी बात या मांग को मानने की गलती न करें।

“एक बार बात मान लेने से उसकी मांगें बढ़ती जाती हैं और आप पूरी तरह उसके जाल में फंस सकते हैं,”
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा।

उन्होंने जोर दिया कि ऐसे मामलों में चुप न रहें, बल्कि तुरंत शिकायत दर्ज कराएं और कानून का सहारा लें।

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

यह संदेश सांदीपनी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़वाह में आयोजित एक विधिक साक्षरता शिविर में दिया गया। शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंडलेश्वर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अखिलेश जोशी के निर्देश पर किया गया था।

इस अवसर पर छात्राओं को कानूनी अधिकारों, साइबर सुरक्षा, और महिला संरक्षण से जुड़े कानूनों की जानकारी दी गई, जिससे वे सजग और आत्मनिर्भर नागरिक बन सकें।

Spread the love

More From Author

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को दी जा रही साइकिलों की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

पीलीभीत में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष का एमएलसी ने किया स्वागत

Recent Posts