“भीलवाड़ा: मूसलाधार बारिश से बिजौलिया कस्बा जलमग्न, नदी पार करते दो युवक बहे; बचाव कर सुरक्षित निकाला गया”
जिले के बिजौलिया कस्बे में रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। तीन ओर से कस्बे का सड़क संपर्क टूट चुका है, जबकि कई प्रमुख पुलियाएं और मार्ग जलमग्न होकर बंद हो गए हैं।
सोमवार दोपहर छाई बाई पुलिया पर तेज बहाव के बीच नदी पार करते समय दो युवक पानी में बह गए। गनीमत रही कि पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने समय रहते दोनों को सुरक्षित बचा लिया।
युवकों को बहाव से बाहर निकाला गया
नीरज रावणा राजपूत (बिजौलिया) और कैलाश राजपूत (खेराडिया) नदी पार कर रहे थे, तभी वे पानी के तेज बहाव में बह गए। नीरज को टीम ने पहले बाहर निकाला, जबकि कैलाश पास के एक पेड़ में फंसे रहे, जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया। करीब एक घंटे के प्रयासों के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
मौके पर तहसीलदार ललित कुमार, एसएचओ लोकपाल सिंह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान खतरनाक और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
प्रमुख सड़क मार्ग हुए बंद
लगातार बारिश के कारण कस्बे के तीनों मुख्य रास्ते —
- छाई बाई की पुलिया,
- पलकी नदी की पुलिया,
- और बाईपास पुलिया —
ओवरफ्लो हो चुकी हैं, जिससे बिजौलिया का कोटा, मालीपूरा और अन्य गांवों से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।
पालकी नदी उफान पर है और बालाजी के पास पुलिया पर तीन फीट पानी बहने से वह मार्ग भी बाधित हो गया है। कई दुपहिया वाहन पानी में फंस गए हैं और सार्वजनिक परिवहन भी ठप हो चुका है।
शहर में जलभराव, फसलें प्रभावित
तेजाजी चौक, पंचायत चौक, सब्जी मंडी और पथिक पार्क जैसे स्थानों पर गहरा जलभराव हो चुका है। गली-मोहल्लों में पानी भरने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित है।
मंडोल बांध भी ओवरफ्लो हो गया है। वहीं खेतों में सोयाबीन, मक्का और उड़द जैसी खरीफ फaसलें डूबने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत व बचाव कार्य जारी है।
