आईओसीएल ऊना ने बाथड़ी में आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

ऊना में इंडियन ऑयल ने आयोजित किया टीबी जागरूकता शिविर, 300 से अधिक ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच


स्वच्छता पखवाड़ा 2025 और केंद्र सरकार की मिशन लाइफ (LiFE – Lifestyle for Environment) पहल के तहत, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन इकाई ने आज ऊना के बाथड़ी गांव में एक विशेष स्वास्थ्य-जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य टीबी (तपेदिक) जैसी गंभीर बीमारी की समय पर पहचान और रोकथाम को बढ़ावा देना था। शिविर का उद्घाटन जिला टीबी अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर ने किया। इस अवसर पर आईओसीएल ऊना के संचालन प्रबंधक अंचित गुप्ता भी उपस्थित रहे।

300 से अधिक ग्रामीणों की जांच

शिविर में 300 से अधिक ग्रामीणों की एक्स-रे जांच की गई। यह निःशुल्क शिविर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।

डॉ. विशाल ठाकुर ने कहा, “स्वच्छता और जागरूकता के माध्यम से टीबी जैसी बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। स्वास्थ्य सेवाओं की ग्रामीण स्तर तक पहुंच सुनिश्चित करना एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, और इस प्रकार की पहलें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रभावी हैं।”

सीएसआर और मिशन लाइफ में योगदान

इस अवसर पर अंचित गुप्ता ने कहा कि इंडियन ऑयल ऊना, समुदाय-आधारित पहलों के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियानों में योगदान कर रहा है, बल्कि अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत पर्यावरणीय संरक्षण, सार्वजनिक कल्याण और सतत विकास जैसे पहलुओं को भी मजबूती दे रहा है।

उन्होंने कहा कि यह शिविर मिशन लाइफ की भावना को साकार करता है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

Spread the love

More From Author

तेज बरसात से क़स्बा पूरी तरह से जल मग्न

कैंप कार्यालय पर सांसद अरुण सागर ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

Recent Posts