“शाहजहांपुर: सांसद अरुण सागर ने जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश“
भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण सागर ने साउथ सिटी स्थित अपने आवास कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, आवास सहित अन्य समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा।
सांसद ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
सरकार जनता के साथ, समस्याओं का जल्द होगा समाधान
सांसद अरुण सागर ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीबों को योजनाओं का लाभ और पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर फरियादी की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और जनता की सेवा ही जनप्रतिनिधियों का प्रथम कर्तव्य है।
सांसद ने यह भी कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं को मौके पर ही हल कराने का प्रयास किया जा रहा है।
