उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में भगवद् गीता श्लोक

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में गूंजे भगवद् गीता के श्लोक, पहल की चारों ओर सराहना

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अब प्रार्थना सभाओं के दौरान भगवद् गीता के श्लोकों का पाठ किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल को अभिभावकों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों से व्यापक समर्थन मिल रहा है।

शैक्षिक स्तर पर नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल के तहत छात्रों को गीता के श्लोकों के अर्थ भी समझाए जा रहे हैं। शिक्षाविदों का मानना है कि इससे विद्यार्थियों में आत्मअनुशासन, समर्पण और जीवन कौशल का विकास होगा।

राज्य शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित किया है कि श्लोकों का पाठ किसी विशेष धर्म पर आधारित न होकर सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के रूप में किया जाए, जिससे सभी छात्र इससे लाभान्वित हो सकें।

यह पहल पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है और अन्य राज्यों में भी इसी तरह की शुरुआत पर विचार किया जा रहा है।

Spread the love

More From Author

हरित ईंधन को लेकर मिशन मोड में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- ‘इस पहल से मक्के की कीमत हुई दोगुनी’

FATF का जिम्मेदार सदस्य भारत, आतंकवाद का वित्तपोषण रोकने के लिए प्रतिबद्ध

Recent Posts