“भारत की FATF में सदस्यता: एक महत्वपूर्ण कदम”
भारत 25 जून 2010 को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) का 34वां सदस्य बना। इस सदस्यता से पहले, भारत वर्ष 2006 में FATF में एक पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ था।
FATF में पूर्ण सदस्यता मिलने से भारत को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सुरक्षा ढांचे में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिला। यह कदम आतंकवाद के वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ वैश्विक सहयोग में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
