“नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार के लिए एनटीपीसी को 20,000 करोड़ रुपए की मंजूरी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने एनटीपीसी लिमिटेड को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए 20,000 करोड़ रुपए तक के परिव्यय की मंजूरी दी है। यह मंजूरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) और उसकी सहायक व संयुक्त उद्यम कंपनियों में निवेश के उद्देश्य से दी गई है।
यह कदम एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) के माध्यम से 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लक्ष्य को बल देगा। इससे पहले इस दिशा में 7,500 करोड़ रुपए की सीमा तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपए किया गया है।
सरकारी बयान के अनुसार, यह निर्णय देश में हरित ऊर्जा परियोजनाओं के तेजी से विकास में सहायक होगा और 24×7 विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगा। निर्माण और संचालन चरणों में यह परियोजनाएं स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी, जिससे MSME और स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा।
भारत पहले ही अपनी कुल स्थापित विद्युत क्षमता का 50% हिस्सा गैर-जीवाश्म स्रोतों से प्राप्त कर चुका है और 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखता है। एनटीपीसी का यह विस्तार देश को ‘नेट जीरो’ उत्सर्जन के 2070 के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ाएगा।
