“जांजगीर में ACB की बड़ी कार्रवाई: पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार“
जांजगीर (छत्तीसगढ़): भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई में बिलासपुर ACB टीम ने पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुटपुरा गांव में पदस्थ था और वह जमीन रिकॉर्ड दुरुस्त करने व बंटवारे के नाम पर पीड़ित से रिश्वत की मांग कर रहा था।
शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और पटवारी को ट्रैप कर गिरफ्तार किया।
बाइट – योगेश राठौर, टीआई, ACB बिलासपुर:
“हमें शिकायत मिली थी कि आरोपी पटवारी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। हमने ट्रैप की कार्रवाई की और उसे रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।”
ACB की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और यह मामला एक बार फिर राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करता है।
