“मानसून सत्र में सरकार लाएगी कई अहम विधेयक: किरेन रिजिजू“
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि आगामी संसद के मानसून सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य इस सत्र को सार्थक और परिणाममुखी बनाना है।
रिजिजू ने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े कानूनों को तेजी से पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ विधेयक आर्थिक सुधारों, डिजिटल सुरक्षा, और न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता से जुड़े होंगे।
उन्होंने विपक्ष से भी आग्रह किया कि संसद की कार्यवाही को बाधित न करते हुए बहस और संवाद के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करें।
मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी, और इसके एजेंडे में किन-किन विधेयकों को लाया जाएगा, इसकी विस्तृत जानकारी सत्र के प्रारंभ में दी जाएगी।
