“छत्तीसगढ़ में 26 जुलाई को राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन“
छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन एवं वार्षिक बैठक का आयोजन 26 जुलाई को रायपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ और उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
सम्मेलन जेल रोड स्थित एक निजी होटल में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें राज्यभर से बड़ी संख्या में लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों से जुड़े उद्यमी हिस्सा लेंगे।
अतिथियों की उपस्थिति:
- मुख्य अतिथि: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
- विशिष्ट अतिथि: सीएसआईडीसी (छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के चेयरमैन राजीव अग्रवाल
- मुख्य वक्ता एवं विशेष अतिथि: प्रकाश चंद, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, लघु उद्योग भारती
सम्मेलन के उद्देश्य:
इस आयोजन का उद्देश्य उद्यमियों को एक साझा मंच देना है, जहां वे:
- उद्योग जगत से जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर सकें
- नई योजनाओं, सरकारी नीतियों और सहयोग कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें
- नेटवर्किंग और अनुभव साझा करने का लाभ उठा सकें
सम्मेलन में लघु उद्योग क्षेत्र के विकास, निवेश प्रोत्साहन, सरकारी योजनाओं की पहुँच और राज्य में व्यापारिक वातावरण को और सुदृढ़ करने पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
यह आयोजन राज्य के औद्योगिक विकास में एमएसएमई सेक्टर की भूमिका को और मज़बूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
