“छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से 64 श्रद्धालु श्रीरामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना“
श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत मुंगेली जिले के 64 तीर्थयात्रियों को अयोध्या धाम रवाना किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय ने श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का संचालन कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
यात्रा की प्रमुख व्यवस्थाएँ:
- श्रद्धालुओं को दो बसों के माध्यम से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया।
- वहां से विशेष ट्रेन द्वारा सभी को अयोध्या धाम भेजा गया।
- पूरी यात्रा, भोजन, आवास और वापसी की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।
यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य राज्य के नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर चल रही यह योजना जनसामान्य में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक जुड़ाव को सशक्त बना रही है।
