“भारत का कपड़ा निर्यात 2024-25 में 37.75 अरब डॉलर के पार, पीएम मित्र पार्क और समर्थ योजना से बढ़ा निवेश“
भारत का कपड़ा और परिधान क्षेत्र लगातार प्रगति की राह पर है। वित्त वर्ष 2024-25 में देश का कुल कपड़ा निर्यात 5% की वृद्धि के साथ 37.75 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो 2023-24 में 35.87 अरब डॉलर था। यह जानकारी संसद में शुक्रवार को दी गई।
पीएम मित्र पार्क: सात राज्यों को मिली स्वीकृति
कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यसभा में बताया कि सरकार ने देशभर में कपड़ा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए सात पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। ये पार्क गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे।
इन पार्कों के लिए बाहरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास हेतु अब तक 1,197.33 करोड़ रुपये के कार्य शुरू हो चुके हैं और 291.61 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।
हथकरघा श्रमिकों के लिए योजनाएं
सरकार राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम और कच्चा माल आपूर्ति योजना के माध्यम से हथकरघा क्षेत्र को तकनीकी रूप से मजबूत बना रही है। इसके अंतर्गत श्रमिकों को कच्चा माल, आधुनिक करघे, सोलर यूनिट्स, कार्यशेड निर्माण, डिजाइन इनोवेशन, घरेलू व विदेशी बाजारों तक पहुंच, और सामाजिक सुरक्षा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है।
समर्थ योजना: कौशल विकास से रोजगार सृजन
वस्त्र क्षेत्र में रोजगार सृजन और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार “समर्थ योजना” चला रही है। इसका उद्देश्य उद्योग की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करना है। इसमें कताई और बुनाई को छोड़कर वस्त्र क्षेत्र की पूरी वैल्यू चेन को शामिल किया गया है।
राज्य मंत्री ने बताया कि 24 जुलाई 2025 तक समर्थ योजना के तहत 4,57,724 लाभार्थियों को प्रशिक्षण देकर सफलतापूर्वक दक्ष किया गया है, जिनमें पारंपरिक क्षेत्र जैसे हथकरघा और हस्तशिल्प भी शामिल हैं।
