“बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स-48 की शपथ परेड संपन्न“
सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी, टेकनपुर में शनिवार को तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स क्रमांक-48 के प्रशिक्षणार्थियों की शपथ परेड का आयोजन किया गया। यह भव्य समारोह वीरांगना लक्ष्मी बाई परेड मैदान में संपन्न हुआ, जहां चिकित्सा अधिकारियों ने अनुशासित और प्रभावशाली परेड का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार ने सबसे पहले अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात वे परेड स्थल पहुंचे।
इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज और बीएसएफ ध्वज के साये में भारत के संविधान की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हेतु पूर्ण समर्पण की शपथ ली। इन अधिकारियों का उद्देश्य है कि वे हर परिस्थिति में सीमा प्रहरियों को मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखें।
प्रशिक्षण में विविध विषयों का समावेश
प्रशिक्षण के दौरान इन चिकित्सा अधिकारियों को शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन, और मैप रीडिंग जैसे विषयों में दक्ष किया गया। इसके अलावा, उन्हें संवेदनशीलता और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा भी दी गई।
यह सभी अधिकारी खुली स्पर्धा के माध्यम से चुने गए हैं और देश के विभिन्न राज्यों से संबंध रखते हैं, जो भारत की सीमाओं की रक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे।
