उत्तरकाशी धराली आपदा : उत्तराखंड के सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात

“उत्तरकाशी आपदा पर पीएम मोदी की चिंता, सांसदों संग की समीक्षा बैठक”


उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के सांसदों से मुलाकात की। इस बैठक में पौड़ी गढ़वाल से सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से अजय भट्ट और टिहरी से सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह भी उपस्थित रहीं।

मुलाकात के बाद सांसद अनिल बलूनी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी इस आपदा से गहराई से मर्माहत और व्यथित हैं तथा राहत व बचाव कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां राहत, बचाव और पुनर्वास में पूरी निष्ठा से कार्यरत हैं।

प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ हर संभव सहयोग कर रही है और इस संकट से उबरने में राज्य की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में अतिवृष्टि और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के संपर्क में रहें और उन्हें सहायता दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

सांसद अनिल बलूनी ने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की और प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता व तत्परता की सराहना की।

Spread the love

More From Author

भारत की सेमीकंडक्टर क्रांति: तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम

उत्तराखंड : संकट की घड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश, सीएम धामी की अधिकारियों संग बैठक

Recent Posts