“दिल्ली पुलिस ने नकली जीवन रक्षक दवाएं बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार“
दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली दवाओं का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो देश की मशहूर दवा कंपनियों के नाम पर नकली जीवन रक्षक दवाएं बाजार में बेच रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नकली दवाएं बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में फैला हुआ था और लंबे समय से नकली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि ये नकली दवाएं आम लोगों की सेहत के लिए बेहद घातक साबित हो सकती थीं। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच जारी है, और यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
