शाहजहांपुर जेल में लायंस क्लब सहेली ने बांधी राखी, कैदी और कर्मचारी हुए भावुक

लायंस क्लब सहेली ने शाहजहांपुर जेल में रक्षाबंधन मनाकर दिया भाईचारे का संदेश

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लायंस क्लब सहेली की सदस्याओं ने शाहजहांपुर जेल पहुंचकर बंदियों और जेल कर्मचारियों को राखी बांधकर आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।

इस भावुक क्षण में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने क्लब की सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके इस मानवीय gesture के लिए आभार जताया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मुस्लिम और सिख समुदाय के बंदियों ने भी राखी बंधवाकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।

इस अवसर पर क्लब डायरेक्टर ज्योति गुप्ता ने जेल अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जेल का वातावरण सकारात्मक और मानवतावादी हुआ है। कार्यक्रम के दौरान कई बंदी और अधिकारी भावुक भी हो उठे।

यह पहल जेल के भीतर सामाजिक एकता और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।

Spread the love

More From Author

हिमाचल में चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा: बिहारी लाल

अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन में मिला चित्रकूट को पुरस्कार

Recent Posts