“अटल पेंशन योजना के सफल क्रियान्वयन पर चित्रकूट को मिला पुरस्कार, अग्रणी जिला प्रबंधक लखनऊ में सम्मानित“
भारत सरकार की अटल पेंशन योजना के तहत चित्रकूट जनपद ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता पर अग्रणी जिला प्रबंधक चित्रकूट को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
यह योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। चित्रकूट जिले में इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जताई और जिले के सभी पात्र नागरिकों से इस योजना से जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक ने जनपद में कार्यरत सभी बैंकों और बैंककर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे तीन माह के संतृप्तिकरण अभियान के तहत सभी बैंकों ने योजना के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे जिले के अधिकतम पात्र नागरिकों को योजना से जोड़ा जा सका।
यह सम्मान न केवल चित्रकूट के बैंकिंग क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में जिले की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
