एफआईआई की वापसी से भारतीय शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 746 अंक चढ़ा

” एफआईआई खरीदारी और सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार बढ़त”

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की वापसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मजबूत तिमाही नतीजों और व्यापक बाजार में खरीदारी के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लगभग 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 746.29 अंक या 0.93% चढ़कर 80,604.08 पर और निफ्टी 221.75 अंक या 0.91% बढ़कर 24,585.05 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,636.05 का उच्चतम स्तर छुआ। सभी प्रमुख सेक्टर्स में तेजी रही, जिसमें निफ्टी बैंक 505 अंक, निफ्टी ऑटो 249 अंक और निफ्टी आईटी 146 अंक बढ़ा। टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक प्रमुख बढ़त दर्ज करने वाले शेयर रहे।

म्यूचुअल फंड उद्योग में भी जुलाई में मजबूती देखी गई। एएमएफआई के अनुसार, इक्विटी-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड में 42,702 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जिससे उद्योग का एयूएम बढ़कर 75.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, 15 अगस्त को ट्रंप-पुतिन बैठक की खबर से रूस-यूक्रेन युद्ध में समाधान की उम्मीद बढ़ी, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई और मुनाफावसूली देखी गई।

Spread the love

More From Author

शहडोल- दो सड़क हादसे, 1 की मौत 11 गंभीर घायल

ऑस्ट्रेलियाई सेनाध्यक्ष भारत यात्रा पर, साउथ ब्लॉक में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, रक्षा सहयोग पर जोर

Recent Posts