“लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ प्रदर्शनी में सीएम योगी का कांग्रेस पर हमला”
लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा कराया और विस्थापित परिवारों की पीड़ा को भुला दिया।
सीएम योगी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं से इतिहास से सबक लेने का आह्वान किया। प्रदर्शनी में विभाजन से उपजी हिंसा, विस्थापन और पीड़ितों की वेदना को डिजिटल फोटो, अखबार कतरनें, राजकीय अभिलेख और संरक्षित सामग्री के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने 1947 के विभाजन को कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का “काला अध्याय” बताते हुए कहा कि इस त्रासदी ने सनातन भारत की एकता को तोड़ दिया। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ घोषित कर इस इतिहास को जीवंत किया।
योगी ने कहा कि हिंसा में 15-20 लाख लोगों की जान गई और करोड़ों लोग विस्थापित हुए, लेकिन तत्कालीन सरकार ने उनके लिए स्मारक या संग्रहालय तक नहीं बनाए। इसके विपरीत, पीएम मोदी ने सीएए के जरिए शरणार्थियों को नागरिकता और पुनर्वास का अधिकार दिया। यूपी सरकार भी सीएए के तहत पात्र परिवारों को जमीन और उचित पुनर्वास प्रदान करेगी।
सीएम ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह पहल न केवल घावों पर मरहम लगाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी विभाजन की सच्चाई से परिचित कराएगी।
