स्वतंत्रता दिवस 2025: जम्मू-कश्मीर के जांबाजों की धमक, 1,090 जवानों को मिलेगा वीरता और सेवा का सम्मान

“लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ प्रदर्शनी में सीएम योगी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार”

लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा कराया और विस्थापित परिवारों की पीड़ा को भुला दिया।

सीएम योगी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए युवाओं से इतिहास से सबक लेने का आह्वान किया। इस प्रदर्शनी में विभाजन के बाद हुई हिंसा, विस्थापन और पीड़ित परिवारों की पीड़ा को डिजिटल आर्काइव फोटो, अखबार की कतरनों, राजकीय अभिलेखों और संरक्षित सामग्री के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

उन्होंने 1947 के विभाजन को कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का “काला अध्याय” बताते हुए कहा कि इस त्रासदी ने भारत की एकता को तोड़कर देश को गहरी पीड़ा दी। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ घोषित किया।

योगी ने कहा कि विभाजन की हिंसा में 15-20 लाख लोगों की जान गई और करोड़ों लोग विस्थापित हुए, लेकिन तत्कालीन सरकार ने उनके लिए स्मारक या संग्रहालय नहीं बनाए। इसके विपरीत, पीएम मोदी ने सीएए के जरिए शरणार्थियों को नागरिकता और पुनर्वास का अधिकार दिया। यूपी सरकार भी सीएए के तहत पात्र परिवारों को जमीन के पट्टे और उचित पुनर्वास प्रदान करेगी।

उन्होंने पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह पहल न केवल उनके घावों पर मरहम लगाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को विभाजन की सच्चाई से भी अवगत कराएगी।

Spread the love

More From Author

सुधार से ‘डर’ के पीछे का सियासी मकसद? SIR विवाद की असल हकीकत

बांग्ला भाषियों की पहचान पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Recent Posts