बांग्ला भाषियों की पहचान पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

“बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों की पहचान अभियान पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार”

सुप्रीम कोर्ट में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों की हिरासत और निर्वासन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने उनकी राष्ट्रीयता की पहचान के लिए राज्यों द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि यह प्रक्रिया मनमानी है और प्रवासी श्रमिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर सकती है। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि फिलहाल इस अभियान को रोकने का कोई औचित्य नहीं है और संबंधित राज्य सरकारें कानूनी दायरे में रहकर अपनी कार्रवाई जारी रख सकती हैं।

Spread the love

More From Author

स्वतंत्रता दिवस 2025: जम्मू-कश्मीर के जांबाजों की धमक, 1,090 जवानों को मिलेगा वीरता और सेवा का सम्मान

इस्कॉन मंदिर समेत देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Recent Posts