विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो दिवसीय नेपाल के दौरे पर, प्रमुख नेताओं से करेंगे मुलाकात

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो दिवसीय नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचे

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री रविवार सुबह विशेष विमान से नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे। उनका यह दौरा 17 और 18 अगस्त तक चलेगा। एयरपोर्ट पर नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय और नेपाल में भारत के राजदूत ने उनका स्वागत किया।

भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा भारत-नेपाल के बीच उच्चस्तरीय संवाद की परंपरा का हिस्सा है। “पड़ोस पहले” नीति के तहत भारत नेपाल के साथ अपने संबंधों को अहम मानता है और यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने का अवसर है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, बातचीत का मुख्य केंद्र कनेक्टिविटी, विकास सहयोग और आपसी हित के मुद्दे रहेंगे।

काठमांडू पहुंचने के बाद मिस्री ने सबसे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। वह नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के साथ भी शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, तथा सीपीएन-यूएमएल अध्यक्ष पुष्प कमल दाहल से भी अलग-अलग बैठकें करेंगे।

इस दौरे में दोनों देशों के बीच हाल के संबंधों की समीक्षा और भविष्य में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

Spread the love

More From Author

हरियाणा-पंजाब में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, कई जगह भारी नुकसान

Recent Posts