“जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से चार की मौत, कई इलाकों में भारी तबाही“
जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदा ने एक बार फिर कहर बरपाया है। किश्तवाड़ में हाल ही में हुई त्रासदी के बाद अब कठुआ जिले के जंगलोट इलाके में रविवार तड़के बादल फटने की घटना सामने आई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है।
तेज बारिश और पानी के सैलाब ने आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आपदा में रेलवे ट्रैक, राष्ट्रीय राजमार्ग और कठुआ थाना परिसर को भी क्षति पहुंची है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही कठुआ के एसएसपी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी गहरा दुख जताया गया है। संदेश में कहा गया कि मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। साथ ही प्रशासन को तुरंत राहत, बचाव और निकासी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों किश्तवाड़ जिले के चिशोती इलाके में भी बादल फटने से भारी तबाही हुई थी, जिसके चलते श्री मचैल यात्रा को रोकना पड़ा था। वर्तमान में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चला रही हैं।
