“केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ बादल फटने की घटना पर किया आश्वासन, कहा- हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के साथ खड़ी है केंद्र सरकार“
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बातचीत की। शाह ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,
“किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जरूरतमंदों को हर संभव सहायता दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने अमित शाह को किश्तवाड़ की स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाके से सत्यापित जानकारी आने में समय लग रहा है। फिलहाल, बचाव कार्यों के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं।
