बिलासपुर के गरामोडा टोल प्लाजा पर गाड़ियों से वसूला जा रहा टैक्स

बिलासपुर: गरामोडा टोल प्लाजा पर जारी टैक्स वसूली, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

हिमाचल प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों के बावजूद बिलासपुर के गरामोडा टोल प्लाजा पर गाड़ियों से टैक्स वसूला जा रहा है। इस पर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिलाधीश बिलासपुर के आदेशों के अनुसार सड़क की खराब हालत को देखते हुए टोल टैक्स को एक महीने के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन टोल प्लाजा संचालक कंपनी आदेशों का पालन नहीं कर रही और अब 10 से 20 रुपये कम करके टैक्स वसूली जारी रखी है।

लोगों ने बताया कि किरतपुर से गरामोडा और गरामोडा से बिलासपुर तक सड़क की स्थिति बेहद दयनीय है। इसी कारण प्रदेश सरकार ने अस्थायी रूप से टैक्स वसूली बंद करने का फैसला लिया था। बावजूद इसके कंपनी द्वारा आंशिक राहत देकर टैक्स वसूला जाना गलत है।

स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि जब तक पूरी तरह से फोर लेन सड़क का काम पूरा नहीं होता, तब तक टोल टैक्स पूरी तरह माफ किया

Spread the love

More From Author

अब सुरक्षित होगी ऑनलाइन गेमिंग: एस कृष्णन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभांशु शुक्ला और अन्य गगन यात्रियों को किया सम्मानित

Recent Posts