“हैदराबाद मैराथन में उत्तराखंड की भागीरथी बिष्ट ने जीता स्वर्ण पदक“
उत्तराखंड की बेटी भागीरथी बिष्ट ने हैदराबाद मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के दूरस्थ गांव वाण की रहने वाली भागीरथी ने 42 किलोमीटर की दौड़ को 2 घंटे 51 मिनट में पूरा कर यह उपलब्धि हासिल की।
उन्हें स्वर्ण पदक के साथ तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। इस जीत से चमोली और देवाल क्षेत्र में जश्न और खुशी का माहौल है।
भागीरथी बिष्ट के कोच और अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी भागीरथी ईरान में 42 किलोमीटर मैराथन में प्रतिभाग कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने देशभर की कई मैराथन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
