“ऐतिहासिक Axiom-4 मिशन से लौटे शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत”
लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का ऐतिहासिक Axiom-4 मिशन से सफल वापसी के बाद जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर CMS गोमती नगर तक पूरे रास्ते पर लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे। बच्चों ने इस मौके को और खास बनाने के लिए एस्ट्रोनॉट की वेशभूषा पहनकर उत्साह बढ़ाया।
इसके बाद शुभांशु शुक्ला अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
शुभांशु शुक्ला की इस सफलता को लेकर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है और उन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा माना जा रहा है।
