पीएम मोदी को जापान के दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी ने भेंट की ‘दारुमा’ गुड़िया

प्रधानमंत्री मोदी को जापान में मिली ‘दारुमा’ गुड़िया, जो दृढ़ता और सौभाग्य का प्रतीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान यात्रा के दौरान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सीशी हिरोसे से मुलाकात की। इस मौके पर उन्हें जापान की प्रसिद्ध ‘दारुमा’ गुड़िया भेंट की गई, जो बौद्ध धर्म के जेन संप्रदाय केab संस्थापक बोधिधर्म (दारुमा दैशी) पर आधारित है। यह गुड़िया जापान में दृढ़ता, सौभाग्य और कभी हार न मानने की भावना का प्रतीक मानी जाती है।

दारुमा गुड़िया बनाने की परंपरा अनोखी है—लक्ष्य तय करते समय इसकी एक आंख बनाई जाती है और लक्ष्य पूरा होने पर दूसरी आंख भरी जाती है। यह परंपरा जापानी कहावत “सात बार गिरो, आठ बार उठो” को दर्शाती है। गुड़िया का गोल आकार इस बात का प्रतीक है कि गिरने पर भी यह फिर से खड़ी हो जाती है।

दारुमा गुड़िया की प्रेरणा भारत के कांचीपुरम से आए बौद्ध भिक्षु बोधिधर्म से जुड़ी है, जिन्होंने नौ साल तक लगातार ध्यान साधना की थी। इसी वजह से गुड़िया का आकार गोल और बिना हाथ-पैरों वाला बनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने व्यापार जगत के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और जापान की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो सहित सांसदों के साथ चर्चा की। इन बैठकों में भारत-जापान के मैत्रीपूर्ण संबंधों, निवेश, तकनीक और रक्षा सहयोग पर बातचीत हुई।

टोक्यो पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा से भारत-जापान के रिश्तों में नई ऊर्जा और मजबूती आएगी।

Spread the love

More From Author

केंद्र ने कपास पर आयात शुल्क छूट को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाया

केंद्र ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को 3 वर्ष के लिए आईएमएफ का कार्यकारी निदेशक किया नियुक्त

Recent Posts