प्रसिद्ध दाऊजी लख्खी मेले का प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया मेले का उद्घाटन

“हाथरस में दाऊजी महाराज मेला शुरू, प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया उद्घाटन”

हाथरस में ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध दाऊजी महाराज मेला शुरू हो गया है। जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दाऊजी मंदिर में दर्शन-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

यह मेला वर्ष 1912 से लगातार आयोजित हो रहा है और इस बार भी इसे भव्य स्वरूप दिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से की गई। प्रभारी मंत्री ने मेले को क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर करार दिया और काका हाथरसी के योगदान को भी याद किया।

मेला क्षेत्र में स्थित एक मजार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है, क्योंकि यहां कभी हिंदू-मुस्लिम विवाद नहीं हुआ। उन्होंने पारंपरिक कुश्ती दंगल का शुभारंभ भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जोशीले अंदाज़ में मंत्री का स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में बेबी रानी मौर्य ने बताया कि अब इस मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है, जिससे इसकी गरिमा और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार मेले में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी और इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह भी किया जाएगा।

Spread the love

More From Author

उत्तराखंड: MDDA ने देहरादून में की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई

मन की बात : 125 वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी- प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में तकनीक ने निभाई अहम भूमिका

Recent Posts