रोज़ एक घंटा साइक्लिंग, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम: मनसुख मांडविया

राष्ट्रीय खेल महोत्सव का समापन, ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में खेल मंत्री मांडविया ने की भागीदारी

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आज भव्य समापन हुआ। राजधानी दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम की अगुवाई की। इस मौके पर ध्यानचंद पुरस्कार विजेता और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे सहित कई राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

डॉ. मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशभर में लाखों लोगों ने खेल को एक घंटा समर्पित किया, जो भारत में तेजी से विकसित हो रही खेल संस्कृति का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत देशभर में 10,000 से अधिक स्थानों पर युवाओं ने ‘संडे ऑन साइकिल’ में भाग लिया।

उन्होंने कहा, “जब आप साइक्लिंग करते हैं, तो आप धरती से जुड़ते हैं और जब स्किलिंग करते हैं, तो स्वदेशी को अपनाते हैं। अगर हर नागरिक प्रतिदिन सुबह एक घंटा साइक्लिंग करे, तो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है।”

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे ने कहा कि यह अनुभव बेहद प्रेरणादायक रहा और उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया अभियान’ की सराहना की।

इस अवसर पर युवा साइकिलिस्ट आरव भारद्वाज ने भी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि साइक्लिंग जैसी गतिविधियाँ फिटनेस के साथ-साथ देश के लिए गौरव बढ़ाने का माध्यम बन सकती हैं। उन्होंने युवाओं से नियमित साइक्लिंग करने और स्वस्थ रहने का आह्वान किया।

Spread the love

More From Author

मन की बात : 125 वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी- प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में तकनीक ने निभाई अहम भूमिका

अमरीका के लिए डाकसेवा पूरी तरह स्‍थगित

Recent Posts