लखनऊ में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सुरक्षा के खास इंतजाम

“हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें योमे पैदाइश पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम”

लखनऊ में हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें योमे पैदाइश के अवसर पर कल निकलने वाले जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) बबलू कुमार ने जानकारी दी कि पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पर्याप्त फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस बल को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटकर लगाया गया है। अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि जुलूस शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

Spread the love

More From Author

भोपाल- राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

पंजाब में बाढ़ : पीड़ित किसानों से मिले शिवराज सिंह

Recent Posts