“भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ”
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहा गया और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में नए संकल्प का संदेश दिया।
