“मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन, सीएम योगी ने किया स्वागत“
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम आज अयोध्या पहुंचे, जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद पीएम रामगुलाम सीधे श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुँचे, जहाँ उन्होंने रामलला और राम दरबार के दर्शन किए और मंदिर में पूजा-अर्चना की।
पूजा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। दर्शन के बाद पीएम रामगुलाम ने परिसर में स्थित कुबेर टीला पर बने भगवान शिव मंदिर में भी पूजा की। इसके पश्चात वे वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
इस धार्मिक यात्रा को अयोध्या में विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न कराया गया। रामलला के दर्शन कर पीएम रामगुलाम ने भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को मजबूत करने की भावना व्यक्त की। यह दौरा दोनों देशों के बीच आध्यात्मिक व सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने का प्रतीक माना जा रहा है।
