सामाजिक सुरक्षा पेंशनर 30 सितम्बर से पूर्व दस्तावेजों का सत्यापन करें सुनिश्चित

“सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की ई-केवाईसी हेतु विशेष सत्यापन अभियान शुरू”

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सभी 8,31,717 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की ई-केवाईसी कराने के लिए विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्य ई-कल्याण मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है।

अभियान जिला, तहसील, पंचायत और स्थानीय आंगनवाड़ी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से संचालित है। इसमें आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और स्थायी पते जैसी जानकारी दस्तावेजों के आधार पर सत्यापित की जा रही है।

विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अधिकांश पेंशनरों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि यदि समय पर नवीनतम जानकारी सत्यापित नहीं करवाई गई तो नए पोर्टल पर पेंशन वितरण बाधित हो सकता है। यह सत्यापन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आवश्यक है।

Spread the love

More From Author

डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई नेताओं ने दी बधाई 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शिमला की 10 पंचायतों का चयन: उपायुक्त

Recent Posts