भारत में साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी पर सख्ती, अब रियल-टाइम डेटा से होगी ठगी की तुरंत पहचान

पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से की बातचीत, किसान बोले – अब हम ऊर्जा दाता भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बांसवाड़ा में पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को ऊर्जा और जल सुरक्षा प्रदान करना, उनकी आय में वृद्धि करना, कृषि क्षेत्र को डीज़ल मुक्त बनाना और पर्यावरण प्रदूषण को कम करना है।

बातचीत के दौरान एक लाभार्थी किसान ने कहा कि पहले किसान केवल “अन्नदाता” के रूप में जाने जाते थे, लेकिन अब इस योजना की बदौलत वे “ऊर्जा दाता” भी बन गए हैं। किसान ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्रों से अब उन्हें अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो रही है।

किसान ने बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुराने बयान पर व्यंग्य करते हुए कहा, “लोगों ने कहा था कि आलू डालो और सोना निकालो, लेकिन आलू से सोना नहीं निकला। प्रधानमंत्री जी, आपने हमारी जमीन से सच में सोना उगवा दिया।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम-कुसुम योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल उनकी आमदनी बढ़ेगी बल्कि देश के ऊर्जा क्षेत्र में भी बड़ा परिवर्तन आएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे स्वच्छ ऊर्जा को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभाएं।

Spread the love

More From Author

नशे की रोकथाम के लिए एंटी-चिट्टा वालंटियर योजना होगी शुरू

हरिद्वार नकल प्रकरण में दो निलंबित : सीएम धामी बोले, एक-एक नकल माफिया को सजा देंगे

Recent Posts