शिक्षा विभाग कुल्लू ने आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु 51,000 रुपये किये समर्पित

“कुल्लू शिक्षा विभाग ने आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए ₹51,000 दिए”


जिला कुल्लू के शिक्षा विभाग ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए ₹51,000 की राशि समर्पित की है। यह राशि विभाग को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव–2025 के दौरान आयोजित झांकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुई थी।

शिक्षा विभाग ने इस पुरस्कार राशि को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में सहयोग के रूप में देने का निर्णय लिया है। विभाग की ओर से उपनिदेशक (प्राथमिक शिक्षा), उपनिदेशक (माध्यमिक शिक्षा) और प्रधानाचार्य डीआईईटी कुल्लू ने उपायुक्त कुल्लू तोरुल रवीश को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि यह राशि विभाग की ओर से डिजास्टर रिलीफ फंड में स्थानांतरित की जाए।

इस पहल का उद्देश्य हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों की सहायता करना है। कुल्लू शिक्षा विभाग की यह पहल जिले में सामाजिक संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना का उदाहरण पेश करती है।

Spread the love

More From Author

केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

दीपोत्सव 2025: अवधी और भोजपुरी भजनों से गूंजेगी अयोध्या नगरी

Recent Posts