“भावनगर में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी, स्थानीय ज्वेलर ने बनाई चांदी की खास अंगूठी“
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर में रोड शो और विकास कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर स्थानीय ज्वेलर जयभाई सोनी ने शुद्ध चांदी से बनी एक विशेष अंगूठी तैयार की है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर अंकित है।
जयभाई सोनी, जो महाशक्ति ज्वेलर्स के मालिक हैं और अपनी कलाकारी के लिए भावनगर में प्रसिद्ध हैं, इस अंगूठी को प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस अंगूठी को बनाने में 15 दिनों से अधिक का समय लगा, जिसमें कंप्यूटर वर्क और बारीक नक्काशी शामिल थी।
इस अंगूठी में वर्ष 2014 (जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे), भाजपा का कमल चुनाव चिह्न और ‘मोदी की गारंटी’ भी उकेरा गया है। शहरवासी भी इस कलाकृति की सराहना कर रहे हैं।
जयभाई सोनी इससे पहले क्रिकेटर विराट कोहली के लिए चांदी का छोटा विश्व कप और राम मंदिर पर आधारित एक खास चांदी की अंगूठी भी बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को प्रधानमंत्री जब भावनगर आएंगे, तो वे उन्हें यह अंगूठी भेंट करेंगे।
