“पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि“
पटना के पाटलिपुत्र पार्क में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक दूरदर्शी राजनेता, प्रखर वक्ता, लेखक, चिंतक और करिश्माई व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपनी कार्यशैली से सभी के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया और सदैव मार्गदर्शन करते रहे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन युगों-युगों तक भारतवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। उन्होंने उन्हें युगपुरुष, सुशासन के संवाहक, राष्ट्रवाद के प्रणेता और जन नेता बताया।
समारोह में उपस्थित सभी नेताओं और नागरिकों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान और आदर्शों को याद किया।
