अमरनाथ यात्रा: जम्मू के सरस्वती धाम में टिकट काउंटर शुरू, श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह

अमरनाथ यात्रा: जम्मू के सरस्वती धाम में टिकट काउंटर शुरू, श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह

अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में जम्मू के सरस्वती धाम यात्री निवास में यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर शुरू कर दिया गया है। टिकट काउंटर शुरू होते ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

हर साल लाखों श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए कठिन यात्रा करते हैं। इस वर्ष यात्रा की व्यवस्था को और सुचारु बनाने के लिए प्रशासन ने सरस्वती धाम जैसे प्रमुख स्थलों पर अग्रिम योजना के तहत टिकट काउंटर खोले हैं। इससे न केवल भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि यात्रियों को समय पर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

यात्रियों को यात्रा परमिट, हेल्थ चेकअप सर्टिफिकेट और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज लेकर काउंटर पर पहुंचने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों की मदद से यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और मार्गदर्शन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

श्रद्धालुओं ने सरस्वती धाम में टिकट काउंटर शुरू होने पर संतोष जताते हुए कहा कि इससे व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Spread the love

More From Author

यूपीआई से लेकर पैन तक, एक जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम

आतंक के पीछे ‘फौजी फैक्ट्री’: एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश बेनकाब

Recent Posts